आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी गायत्री परिवार वाराणसी द्वारा किये सेवा संवेदना का विवरण
आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी गायत्री परिवार वाराणसी के कोऑर्डिनेटर पंडित गंगाधर उपाध्याय के अनुसार आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी गायत्री परिवार द्वारा किये गये सेवा संवेदना कार्य का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 08-5-2021
निःशुल्क टिफिन सेवा -250
ऑक्सीजन सिलेंडर -01
मेडिसिन। -20 मरीजों
लकड़ी। - 00
ऑन लाइन यज्ञ। - 250
विशेष 50परिवारों को भोजन पैकेट वितरित किये गए।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के मनोविज्ञान विशेषज्ञ श्री नवनीत सिंह जी द्वारा दिनांक 08-05-2021 को पूर्व की भाँति सायं 05 बजे से 06 बजे तक ऑनलाईन जूम एप पर कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं का निदान हेतु प्रयास किया
*आज दिनांक 08-05-2021 को सेवा संवेदना के तहत आपदा प्रबंधन गायत्री परिवार वाराणसी को कोरोना संक्रमित जन के सहयोग हेतु दानदाताओं का नाम
1-सरोज पांडेय महिला मण्डल सारनाथ वाराणसी-2100
2-श्रीमती शांति देवी महिला मंडल नगवां, लंका वाराणसी -1001
3-श्रीमती उर्मिला गुप्ता महिला मंडल नगवा, लंका वाराणसी -1001
4-श्रीमती बिन्दुमती राय महिला मंडल नगवां लंका, वाराणसी-1001
5-श्रीमती अवधेश शशिकला गुप्ता, गणपत नगर वाराणसी-1000
6-श्रीमती रूबी देवी मदन गुप्ता, गणपत नगर वाराणसी-1000
7-श्रीमती ममता मिश्रा पत्नी श्री सुजीत मिश्रा गणपत नगर,वाराणसी -1000
8-सुरेंद्र गुप्ता, गणपत नगर वाराणसी- 1000
9-श्री लव कुमार श्रीराम सिंह, गणपत नगर वाराणसी-1000
10-शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पांडेय विहार, नवलपुर बसही, वाराणसी-2000
11-कुमारी श्रुति सिंह, जौनपुर -500
गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी की ओर से सेवा संवेदना के तहत दिए गये सहयोग हेतु दानदाताओं को धन्यवाद एवं आभार
No comments:
Post a Comment