|| वाराणसी, उत्तर प्रदेश ||
दिनांक *7 एवं 8 मई 2022* को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के *प्रतिकुलपति आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी* अपने *उत्तर प्रदेश प्रवास में भगवान भोलेनाथ की पावन नगरी काशी* में पहुंचे। वे *वाराणसी में मां गंगा के 108 पावन तट में दस सहस्त्र युवाओं द्वारा सामुहिक सूर्यार्घ्य दान कार्यक्रम* में पहुंचे थे। *सायंकाल दीप महायज्ञके अवसर पर राजघाट पर आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी ने हजारों गायत्री परिजनों एवं विभिन्न संगठनों से आए भाई बहनों को मां गंगा को अविरल निर्मल बनाए रखने के लिए संकल्पित किया।* इस पावन अवसर पर उन्होंने *काशी विश्वनाथ के दर्शन कर विश्व मानवता के लिए शांति और उन्नति की कामना की।*
*प्रस्तुत है कुछ झलकियां।*